जश्न-ए-आजादी मनाने आर्मी ड्रेस में लद्दाख पहुंचे MS धौनी, आज ही पूरी हो रही ट्रेनिंग

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धौनी भी आज 73वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं. धौनी आजादी का जश्न मनाने लद्दाख पहुंचे हैं. उनका लद्दाख में शानदार स्वागत किया गया. धोनी लद्दाख पहुंचे तो सेना अधिकारियों ने उनको सैल्यूट किया और उनके साथ काफी बातचीत की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2019 11:12 AM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धौनी भी आज 73वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं. धौनी आजादी का जश्न मनाने लद्दाख पहुंचे हैं. उनका लद्दाख में शानदार स्वागत किया गया. धोनी लद्दाख पहुंचे तो सेना अधिकारियों ने उनको सैल्यूट किया और उनके साथ काफी बातचीत की. आर्मी ड्रेस में लद्दाख पहुंचे धोनी का जोश देखते ही बना.

यहां उन्होंने आर्मी जनरल अस्पताल का दौरा किया और वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें धौनी सैनिकों से बात करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि लद्दाख में अपने प्रवास के दौरान धोनी सियाचिन भी जा सकते हैं. जहां वह सियाचिन बैटल स्कूल की यात्रा भी करेंगे.

ऊंचाई पर स्थित इस इलाके में जवान किस तरह ट्रेनिंग लेते हैं और किस परिस्थिति में रहते हैं धौनी इस बात का जायजा लेंगे. धोनी इस दौरे के दौरान सियाचिन युद्ध स्मारक पर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि भी देंगे.

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपनी 15 दिवसीय ट्रेनिंग पर जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी की यह ट्रेनिंग गुरुवार (15 अगस्त) को पूरी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version