लद्दाख के जिस सांसद ने अपने भाषण से संसद में लूटी थी वाहवाही, स्वतंत्रता दिवस पर जमकर किया डांस, देखें वीडियो
लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने के बाद वहां के सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल ने लोकसभा में अपने भाषण से जमकर वाहवाही लूटी थी. उन्होंने अपने भाषण से विपक्षी पार्टी के नेताओं की बोलती बंद कर दी थी. जामयांग का भाषण इतना जानदार था कि खुद पीएम मोदी ने उनके दिए भाषण का […]
लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने के बाद वहां के सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल ने लोकसभा में अपने भाषण से जमकर वाहवाही लूटी थी. उन्होंने अपने भाषण से विपक्षी पार्टी के नेताओं की बोलती बंद कर दी थी. जामयांग का भाषण इतना जानदार था कि खुद पीएम मोदी ने उनके दिए भाषण का वीडियो ट्वीट कर दिया था.
पीएम मोदी ने उनके भाषण की जमकर तारीफ की थी और उन्हें अपना नया युवा दोस्त बताया था. अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जामयांग का एक और वीडियो सामने आया है. जामयांग देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. डांस का यह वीडियो एजेंसी एएनआई ने पोस्ट किया है. वीडियो में जामयांग एक ग्रुप के साथ स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करते दिखाई दे रहे हैं.
#WATCH BJP MP from Ladakh, Jamyang Tsering Namgyal (in front) dances while celebrating 73rd #IndiaIndependenceDay, in Leh. pic.twitter.com/KkcNoarPPB
— ANI (@ANI) August 15, 2019
वह लद्दाख का क्लासिकल डांस करते सबसे आगे दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि लद्दाख के लेह में स्थानीय लोग जमा हुए हैं और स्वतंत्रता दिवस की खुशी में डांस कर रहे हैं.
गौरतलब है कि संसद में अनुच्छेद 370 पर अपने भाषण में जामयांग ने लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के लिए मोदी सरकार का शुक्रिया किया था. लोकसभा में बहस के दौरान जामयांग के भाषण पर बाकी सांसद इतने उत्साहित हुए कि उनके भाषण पर ताली पीटते नजर आए थे.
उन्होंने कहा था कि 70 साल तक कांग्रेस-पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकारों ने लद्दाख को अपनाया नहीं और आज वहां की बात कर रहे हैं. ये लोग लद्दाख को जानते तक नहीं हैं और किताबें पढ़कर ये सब बाते बोल रहे हैं.