बोलीं प्रियंका गांधी- पहलू खान मामले में कोर्ट का फैसला चौंकाने वाला

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहलू खान हत्या मामले में सभी आरोपियों को बरी किये जाने संबंधी कोर्ट के फैसले को ‘चौंकाने वाला’ करार देते हुए शुक्रवार को उम्मीद जतायी कि इस मामले न्याय दिलाकर अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘पहलू खान मामले में निचली अदालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2019 9:29 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहलू खान हत्या मामले में सभी आरोपियों को बरी किये जाने संबंधी कोर्ट के फैसले को ‘चौंकाने वाला’ करार देते हुए शुक्रवार को उम्मीद जतायी कि इस मामले न्याय दिलाकर अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा.

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘पहलू खान मामले में निचली अदालत का फैसला चौंका देने वाला है. हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है.’ उन्होंने कहा, ‘राजस्थान सरकार द्वारा भीड़ द्वारा हत्या के खिलाफ कानून बनाने की पहल सराहनीय है. आशा है कि पहलू खान मामले में न्याय दिलाकर इसका अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा.’

गौरतलब है कि पहलू खान हत्याकांड में अलवर जिला न्यायालय ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए सभी छह आरोपियों को बरी कर दिया. गो तस्करी के शक में भीड़ ने अप्रैल 2017 में पहलू खान की पिटाई की और इसके दो दिनों बाद पहलू खान की मौत हो गयी यह घटना राजस्थान के अलवर में हुई थी.

Next Article

Exit mobile version