बीच सड़क पर मां, पिता, पत्नी और बेटे की हत्या कर शख्स ने खुद को भी मारी गोली
बेंगलुरूः कर्नाटक के चामराज नगर से शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई हैं. यहां एक शख्स ने बीच सड़क पर अपनी मां, पिता, पत्नी और बेटे की गोली मारी और फिर खुद भी उड़ा लिया. पांचों की मौके पर ही मौत हो गई. एक साथ पांच मौत की खबर पूऱे क्षेत्र में जंगल की […]
बेंगलुरूः कर्नाटक के चामराज नगर से शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई हैं. यहां एक शख्स ने बीच सड़क पर अपनी मां, पिता, पत्नी और बेटे की गोली मारी और फिर खुद भी उड़ा लिया. पांचों की मौके पर ही मौत हो गई. एक साथ पांच मौत की खबर पूऱे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई. घटना शुक्रवार सुबह गुंडलूपेट इलाके में घटी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस के मुताबिक, मैसुरू निवासी ओम प्रकाश अपने परिवार के गुंडलूपेट घूमने आया था. उसने यहां नंदी लॉज में एक कमरा बुक किया था. यहां पर गुरुवार को अपने परिवार के साथ पहुंचा था. शुक्रवार सुबह वह अपने परिवार के साथ सैर के लिए निकला. लॉज से करीब एक किमी दूर उसने पिस्तौल निकाल ली और अपने परिवार पर फायर झोंक दिया.
ओम प्रकाश ने अपने माता-पिता, पत्नी और बेटे को मारने के बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी. खुलेआम बीच सड़क हुई इस फायरिंग के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से हत्या में प्रयोग की गई रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.