16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलों के इतिहास में दर्ज है आज का खास दिन , जानें आज का इतिहास

नयी दिल्ली : खेलों के इतिहास में 17 अगस्त का दिन एक बड़ी उपलब्धि के साथ दर्ज है. दरअसल बीजिंग ओलंपिक खेलों में आठ स्वर्ण पदक जीतकर अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने 17 अगस्त 2008 के दिन इंसानी कौशल की एक ऐसी मिसाल कायम की थी जो दुनिया के तमाम खिलाड़ियों के लिए एक […]

नयी दिल्ली : खेलों के इतिहास में 17 अगस्त का दिन एक बड़ी उपलब्धि के साथ दर्ज है. दरअसल बीजिंग ओलंपिक खेलों में आठ स्वर्ण पदक जीतकर अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने 17 अगस्त 2008 के दिन इंसानी कौशल की एक ऐसी मिसाल कायम की थी जो दुनिया के तमाम खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत है.

सात साल की उम्र से तैराकी के गुर सीखने वाले फेल्प्स ने एथेंस ओलंपिक में छह स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे, लेकिन बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने तैराकी की सभी स्पर्धाओं में आठ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच डाला. देश दुनिया के इतिहास में 17 अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है.

1836 : ब्रिटेन की संसद में जन्म, विवाह और मृत्यु से संबधित पंजीकरण स्वीकार किये गये. 1858 : हवाई द्वीप में पहला बैंक खोला गया. 1909 : मदन लाल ढींगरा को वायली और लालकाका की हत्या के मामले में पेंटोनविली कैदखाने में फांसी दी गयी. 1915 : चक्रवाती तूफान से गेलवेस्टोन और टेक्सास में 275 लोगों की मौत.
1917 : इटली ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की. 1941 : पूर्वी जर्मनी सरकार ने बर्लिन की दीवार का काम पूरा किया. 1947 : भारत की आज़ादी के बाद पहली ब्रिटिश सैन्य टुकडी स्वदेश रवाना. 1978 : तीन अमरीकियों ने हॉट एयर बैलून से अटलांटिक महासागर को पार किया. 1982 : जर्मनी में पहली सीडी (कंपेक्ट डिस्क) लोगों के लिये उपलब्ध की गई. 1987: जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर के क़रीबी माने जाने वाले रूडोल्फ़ हेस जेल में मृत पाए गए .
1988 : पाकिस्तान के राष्ट्रपति जिया-उल-हक और अमेरिका के राजदूत अर्नाल्ड राफेल की एक विमान दुर्घटना में मौत. 1998 : अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने व्हाइट हाउस की पूर्व कर्मचारी मोनिका लेविंस्की के साथ अपने अनुचित संबंधों की बात स्वीकार की. यह प्रकरण दुनियाभर में चर्चित रहा था. 1999 : तुर्की के औद्योगिक शहर इज़मित में सुबह सवेरे आए भीषण भूकंप में कम से कम एक हजार लोगों की मौत. संपत्ति का भारी नुकसान.
2002 : रूस ने दलाई लामा को अपने देश में दौरे के लिए वीजा देने से इन्कार किया. 2005 : पूरा बांग्लादेश बम धमाकों से दहला. 63 ज़िलों में लगभग 400 विस्फोट. 2008 : अमेरिका के महान् तैराक माइकल फेल्प्स ने बीजिंग ओलंपिक खेलों में तैराकी में आठ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें