11 सेकंड में 100 मीटर दौड़ता है एमपी का यह धावक, खेल मंत्री ने कहा- यहां भेजिए शिवराज जी
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया में एक धावक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि रामेश्वर नामक यह शख्स 11 सेकंड में 100 मीटर दौड़ जाता है. रामेश्वर मध्य प्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला है जिसकी तारीफ खुद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर […]
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया में एक धावक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि रामेश्वर नामक यह शख्स 11 सेकंड में 100 मीटर दौड़ जाता है. रामेश्वर मध्य प्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला है जिसकी तारीफ खुद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं.
दरअसल, शिवराज सिंह ने रामेश्वर का एक वीडियो अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा कि भारत ऐसी व्यक्तिगत प्रतिभा का धनी देश है. यदि इन्हें सही अवसर मिले और सही प्लेटफॉर्म दिया जाए तो ये लोग निश्चित तौर पर नया इतिहास रचते हुए नजर आएंगे. शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर इस बात को आगे बढ़ाया और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को भी टैग किया जिसका जवाब भी आया. किरण रिजिजू इस धावक को समर्थन देने से खुद को नहीं रोक पाए.
Pls ask someone to bring him to me @ChouhanShivraj ji. I'll arrange to put him at an athletic academy. https://t.co/VywndKm3xZ
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 16, 2019
शिवराज ने किरण रिजिजू को टैग करते हुए लिखा कि मैं भारत के खेल मंत्री किरण रिजिजू से अपील करता हूं कि इस अभिलाषी ऐथलीट को उनकी प्रतिभा निखारने में मदद पहुंचाएं. खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी शिवराज सिंह चौहान के इस ट्वीट पर रिप्लाई बिना देर किये दिया. कुछ ही मिनटों में उन्होंने इस ऐथलीट की प्रतिभा का लोहा मानते हुए उन्हें खेल मंत्रालय की ओर से समर्थन का वादा कर डाला.
रिजिजू ने शिवराज के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि शिवराज सिंह जी किसी को कहिए कि इस (रामेश्वर) ऐथलीट को मेरे पास लेकर पहुंचे. मैं उन्हें ऐथलेटिक अकैडमी में रखने के लिए पूरा इंतजाम करूंगा. यहां चर्चा कर दें कि वीडियो में यह युवा ऐथलीट सड़क पर नंगे पांव दौड़ता नजर आ रहा है. चूने से 100 मीटर तक की मार्किंग इस वीडियो में दिख रही है. मात्र 11 सेकंड के इस यह फर्राटा धावक अपने स्टार्टिंग पॉइंट से 100 मीटर दौड़ की फिनिशिंग लाइन को आराम से पार करता वीडियो में नजर आ रहा है.