भाजपा सांसद हंसराज हंस बोले- JNU का नाम बदल कर मोदी के नाम पर MNU कर दें

नयी दिल्लीः उत्‍तर पश्‍चिम दिल्‍ली की सीट से भाजपा के टिकट पर संसद पहुंचने वाले हंसराज हंस अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने शनिवार को जेएनयू में कार्यक्रम में शिरकत की. यहां उन्होंने जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बारे में अपनी राय रखी. कहा कि दुआ करो कि सब अमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2019 9:31 AM
नयी दिल्लीः उत्‍तर पश्‍चिम दिल्‍ली की सीट से भाजपा के टिकट पर संसद पहुंचने वाले हंसराज हंस अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने शनिवार को जेएनयू में कार्यक्रम में शिरकत की. यहां उन्होंने जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बारे में अपनी राय रखी.
कहा कि दुआ करो कि सब अमन से रहें. बम ना चले. हमारे बुजुर्गों ने गलतियां की है और सजा हम भुगत रहे हैं. इसके बाद वह बैठे लोगों से पूछते हैं….इसका नाम जेएनयू क्यों? इसपर बैठे लोग बोलते हैं जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी. इस पर हंस राज हंस इशारों में कहते हैं उन्हीं की वजह से (कश्मीर में) कुछ हुआ था. मैं तो कहता हूं…सुनने में अजीब लगेगा..कि इसका नाम एमएनयू कर दो.
मोदी जी के नाम पर भी कुछ होना चाहिए. आगे कहा कि कश्‍मीर अब सच में जन्‍नत बनने जा रहा है. यही मेरी दुआ है. एक भी शख्‍स की अगर मौत होती है इधर से या उधर से तो एक मां का बेटा ही मारा जाता है.

Next Article

Exit mobile version