पाक समर्थकों ने दक्षिण कोरिया में लगाए भारत विरोधी नारे, शाजिया इल्मी ने ऐसे की बोलती बंद

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे पाकिस्तानी समर्थकों से भाजपा नेता शाजिया इल्मी भिड़ गईं. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. तीन मिनट से ज्यादा लंबे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदर्शन को देखकर शाजिया इल्मी अपने साथियों के साथ टैक्सी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2019 2:44 PM
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे पाकिस्तानी समर्थकों से भाजपा नेता शाजिया इल्मी भिड़ गईं. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. तीन मिनट से ज्यादा लंबे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदर्शन को देखकर शाजिया इल्मी अपने साथियों के साथ टैक्सी से उतरती हैं और नारेबाजी कर रहे लोगों की तरफ जाती हैं.
लोगों से ऐसा ना करने की अपील करने लगीं. लेकिन पाकिस्तानियों ने शाजिया इल्मी की बात को अनसुना कर दिया. फिर क्या था. शाजिया इल्मी भी अपनी सहयोगियों के साथ भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगीं. ये सब देखकर पाकिस्तानी हक्का-बक्का रह गए. साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
उसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेता शाजिया इल्मी और उनके सहयोगियों वहां से हटाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी लोग झंडे के साथ ‘हक है हमारी आजादी जैसे नारे लगा रहे हैं’. साथ ही बीजेपी नेता शाजिया इल्मी के सहयोगी भी भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है और दुनियाभर में भारत की आलोचना कर रहा है. मगर, पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि उसकी कोई सुन नहीं हो रहा.

Next Article

Exit mobile version