क्या अलग पार्टी बनाएंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बोले – कांग्रेस भटक गयी है रास्ता, अनुच्छेद 370 हटाने का किया स्वागत
रोहतक : लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद कांग्रेस के अंदर जो कलह बढ़ी है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी का इस्ताफा, फिर सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष चुना जाना. अब वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का […]
रोहतक : लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद कांग्रेस के अंदर जो कलह बढ़ी है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी का इस्ताफा, फिर सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष चुना जाना. अब वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बागी तेवर पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी करता जा रहा है.
उन्होंने रोहतक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के बारे में जमकर भड़ास निकाली और संकेत दिया कि वो अलग पार्टी बनाने की राह में आगे बढ़ रहे हैं.
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मेरी पार्टी रास्ता भटक गई है. यह वह कांग्रेस नहीं है जो पहले थी. जनसभा में मौजूद विधायक करण सिंह दलाल ने बताया हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है. कोई भी जनहित के मुद्दे उठाये हमारी पार्टी के नेताओं ने ही विरोध किया.
उन्होंने हुड्डा से कहा, अब समय आ गया है कि हुड्डा जी आप फैसला करें. कांग्रेस आलाकमान से साफ बात करें कि वह आपके नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस को एकजुट कर आगे की राह तय करे. अन्यथा, अलग राह चुनें और तय करें किे अलग पार्टी बनानी है या मंच. आपके नेतृत्व में सभी आगे बढ़ने को तैयार है.
Former Haryana Chief Minister & Congress leader, Bhupinder Singh Hooda in Rohtak: If we form the government, we will bring a law like Andhra Pradesh, so that 75% of jobs go to the people of Haryana. pic.twitter.com/2ULokQaSgK
— ANI (@ANI) August 18, 2019
* अनुच्छेद 370 हटाने का हुड्डा ने किया मोदी सरकार का समर्थन
हुड्डा ने अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा, जब सरकार कुछ अच्छा करती है तो हम उसका समर्थन करते हैं. हमारे साथियों ने अनुच्छेद 370 पर सरकार का विरोध किया. मेरी पार्टी रास्ता भटक गई है. यह वह कांग्रेस नहीं है जो पहले थी. जब बात देशभक्ति और आत्मसम्मान की हो तो मैं कोई समझौता नहीं करूंगा. मैं 370 हटाने का समर्थन करता हूं.
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में कहा, अगर हमारी सरकार बनती है तो हम आंध्र प्रदेश की तरह का कानून बनाएंगे और 75 फीसदी नौकरी अपने प्रदेश के लोगों को देंगे. उन्होंने कहा, अगर उनकी सरकार बनती है तो 4 उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे और सभी अलग-अलग जातियों से.
मेरा जन्म एक देशभक्त परिवार में हुआ है. जो लोग अनुच्छेद हटाये जाने का विरोध कर रहे हैं उनके लिए बोलना चाहुंगा, ‘उसुलों पर जहां आंच आये, वहां टकराना जरूरी है. जो जिंदा है तो जिंदा दिखना जरूरी है’.