कश्मीर पर शेहला रशीद के दावों को भारतीय सेना ने बताया फर्जी, सुप्रीम कोर्ट में शिकायत, गिरफ्तारी की मांग
नयी दिल्लीः जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की पूर्व छात्र नेता और कश्मीरी नेता शेहला रशीद द्वारा कश्मीर के मौजूदा हालातों को लेकर किए गए ट्वीट को आर्मी ने खारिज किया है. अपने ट्वीट में शेहला ने जम्मू-कश्मीर की हालत बेहद खराब होने का दावा करते हुए सशस्त्र बलों पर कश्मीरियों को प्रताड़ित करने का […]
नयी दिल्लीः जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की पूर्व छात्र नेता और कश्मीरी नेता शेहला रशीद द्वारा कश्मीर के मौजूदा हालातों को लेकर किए गए ट्वीट को आर्मी ने खारिज किया है. अपने ट्वीट में शेहला ने जम्मू-कश्मीर की हालत बेहद खराब होने का दावा करते हुए सशस्त्र बलों पर कश्मीरियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.
Indian Army: Allegations levelled by Shehla Rashid are baseless and rejected. Such unverified & fake news are spread by inimical elements and organisations to incite unsuspecting population. pic.twitter.com/m6CPzSXZmJ
— ANI (@ANI) August 18, 2019
सेना ने इसे खारिज करते हुए शेहला के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. साथ ही कहा है कि असामाजिक तत्व और संगठन लोगों को भड़काने के लिए फर्जी खबरें फैला रहे हैं. शेहला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई गई है. वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में झूठ फैलाने और गुमराह करने का आरोप लगाते हुए शेहला की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
भारतीय सेना ने जब शेहला को जवाब दिया उसके बाद Twitter पर #arrestShehlaRashid ट्रेंड करने लगा. हजारों लोगों ने शेहला की गिरफ्तारी की मांग की.
https://twitter.com/Shehla_Rashid/status/1162974927542030336?ref_src=twsrc%5Etfw
Divisional Commissioner Jammu, Sanjeev Verma: We have taken action against some people who have scripted wrong stories & rumours. Today, police have already been tasked to collect details of all such people who have been active & participating in spreading of wrong information. pic.twitter.com/3dDk9pHPdq
— ANI (@ANI) August 18, 2019