Loading election data...

ED ने बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में एमपी के सीएम कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 354 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे एवं कारोबारी रतुल पुरी को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों नें मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुरी को धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत सोमवार देर रात गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 9:38 AM

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 354 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे एवं कारोबारी रतुल पुरी को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों नें मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पुरी को धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया. पुरी को मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.

ईडी ने पुरी को बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में तलब किया था. सीबीआई ने 18 अगस्त को एक मामला दर्ज किया था और पुरी, उनके पिता एवं ‘मोजर बियर’ कंपनी के प्रमोटर दीपक पुरी, मां नीता पुरी और अन्य के ठिकानों पर छापे मारे थे.

Next Article

Exit mobile version