बाजवा के सेवा विस्तार लेटर पर सोशल मीडिया ट्रेंड, इमरान को एक प्रिंटर दिला दो भाई…
पाकिस्तान सरकार द्वारा वहां के सेनाध्यक्ष जनरल क़मर जावेद बाजवा को तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया है. लेकिन पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की जितनी निंदा उनके देश में हो रही है, उतनी ही निंदा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. Govt of Pakistan @pid_gov के ट्विटर हैंडिल से जो ट्वीट किया […]
पाकिस्तान सरकार द्वारा वहां के सेनाध्यक्ष जनरल क़मर जावेद बाजवा को तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया है. लेकिन पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की जितनी निंदा उनके देश में हो रही है, उतनी ही निंदा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. Govt of Pakistan @pid_gov के ट्विटर हैंडिल से जो ट्वीट किया गया है, उसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा हस्ताक्षर किया गया एक पत्र संलग्न है. इस लेटरहेड में कई जगह पर इंक कई जगहों पर छूटा हुआ है यानी कि प्रिंटर के कार्टेज में इंक की कमी स्पष्ट दिख रही है. पाकिस्तान सरकार के इस लेटरहेड को लेकर भी सोशल मीडिया में खूब खिंचाई हो रही है.
https://twitter.com/pid_gov/status/1163425971590053890?ref_src=twsrc%5Etfw
In INDIA there is a Phrase,
Fauz main hai ya Mauj mein hai ?
Gen.Bajwa Saab seems to be an Exception..
Vo Fauz mein bhi hain aur Mauj mein bhi hain..
— Hari Shankar Singh Kandari 🇮🇳 (@hsskindia) August 19, 2019
Deepak लिखते हैं -हा हा हा. बहुत बढ़िया. तीन साल का एक्सटेंशन. उतना का तो पूरा कार्यकाल होता है भाई.
Ha ha ha ha So cute. Three years ka extention.utna ka to pura tenure hota he bhai.
Bajwa appointing bajwa.— Deepak Chopra (@dchopra78) August 19, 2019
Arjun Verma ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है -भारत ने पाकिस्तान की हालत इस बच्चे की तरह कर दी है.
https://twitter.com/ArjunVerma01/status/1163436805355556864?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/KoelMoentra/status/1163427060498329606?ref_src=twsrc%5Etfw
Sobyah ने ट्वीट किया है, क्यों क्या बाजवा के अतिरिक्त कोई और विकल्प मौजूद नहीं था.?
https://twitter.com/SjShah1/status/1163427227893141505?ref_src=twsrc%5Etfw