बाजवा के सेवा विस्तार लेटर पर सोशल मीडिया ट्रेंड, इमरान को एक प्रिंटर दिला दो भाई…

पाकिस्तान सरकार द्वारा वहां के सेनाध्यक्ष जनरल क़मर जावेद बाजवा को तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया है. लेकिन पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की जितनी निंदा उनके देश में हो रही है, उतनी ही निंदा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. Govt of Pakistan @pid_gov के ट्‌विटर हैंडिल से जो ट्‌वीट किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 12:48 PM

पाकिस्तान सरकार द्वारा वहां के सेनाध्यक्ष जनरल क़मर जावेद बाजवा को तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया है. लेकिन पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की जितनी निंदा उनके देश में हो रही है, उतनी ही निंदा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. Govt of Pakistan @pid_gov के ट्‌विटर हैंडिल से जो ट्‌वीट किया गया है, उसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा हस्ताक्षर किया गया एक पत्र संलग्न है. इस लेटरहेड में कई जगह पर इंक कई जगहों पर छूटा हुआ है यानी कि प्रिंटर के कार्टेज में इंक की कमी स्पष्ट दिख रही है. पाकिस्तान सरकार के इस लेटरहेड को लेकर भी सोशल मीडिया में खूब खिंचाई हो रही है.

https://twitter.com/pid_gov/status/1163425971590053890?ref_src=twsrc%5Etfw

Hari Shankar Singh Kandari लिखते हैं हमारे भारत में एक कहावत है- फौज में हैं या मौज में हैं? जनरल बाजवा अपवाद लग रहे हैं , जो फौज में भी हैं और मौज में भी हैं.

Deepak लिखते हैं -हा हा हा. बहुत बढ़िया. तीन साल का एक्सटेंशन. उतना का तो पूरा कार्यकाल होता है भाई.

Arjun Verma ने एक वीडियो ट्‌वीट करते हुए लिखा है -भारत ने पाकिस्तान की हालत इस बच्चे की तरह कर दी है.

https://twitter.com/ArjunVerma01/status/1163436805355556864?ref_src=twsrc%5Etfw

Selfish Koel ने ट्‌वीट किया है- कृपया इमरान खान को एक प्रिंटर उपलब्ध करा दिया जाये और हां वह चीन का ना हो. पहले की तरह अमेजन से किस्तों में लिया गया.

https://twitter.com/KoelMoentra/status/1163427060498329606?ref_src=twsrc%5Etfw

Sobyah ने ट्‌वीट किया है, क्यों क्या बाजवा के अतिरिक्त कोई और विकल्प मौजूद नहीं था.?

https://twitter.com/SjShah1/status/1163427227893141505?ref_src=twsrc%5Etfw

Next Article

Exit mobile version