आजम ने साधा आरएसएस पर निशाना कहा, नागपुर में बनी योजना

रामपुर: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री आजम खान ने राज्य में झडपों को लेकर आज परोक्ष रुप से आरएसएस पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में शांति को खतरे में डालने की योजना नागपुर में बन रही है.खान ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के शासनकाल में जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2014 9:18 PM

रामपुर: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री आजम खान ने राज्य में झडपों को लेकर आज परोक्ष रुप से आरएसएस पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में शांति को खतरे में डालने की योजना नागपुर में बन रही है.खान ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के शासनकाल में जनता के अनुकूल नीतियों और सराहनीय अस्तित्व को खतरे में डालने के लिए नागपुर में शोध कार्य किया जा रहा है.

राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने राज्य में झडपों के लिए आरएसएस पर दोषारोपण करने के साथ ही इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी आरोप लगाए.आजम ने हालांकि राज्य के लोगों को प्रदेश की तहजीब की रक्षा के लिए अधिकतम संयम बरतने को कहा ताकि प्रगति में बाधा नहीं आए. लखनऊ में शिया समुदाय के प्रदर्शनों पर उन्होंने कहा कि कोई भी कानून अपने हाथ में लेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version