25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

येदियुरप्पा ने कैबिनेट का किया विस्तार, 17 मंत्री शामिल

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद बीएस येदियुरप्पा ने पहली बार मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और 17 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया. येदियुरप्पा के 26 जुलाई को मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है. उन्होंने 29 जुलाई को विधानसभा में अपनी सरकार […]

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद बीएस येदियुरप्पा ने पहली बार मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और 17 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया.

येदियुरप्पा के 26 जुलाई को मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है. उन्होंने 29 जुलाई को विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित किया था. राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. आज मंत्रिमंडल में शामिल किये गये नये मंत्रियों में पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, दो पूर्व उप मुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा, आर अशोक, निर्दलीय विधायक एच नागेश और लक्ष्मण सावदी (जो विधानसभा या परिषद के सदस्य नहीं हैं) और विधान पार्षद श्रीनिवास पुजारी शामिल हैं. इनके अलावा, गोविंद एम करजोल, अश्वथ नारायण सीएन, बी श्रीरामुलु, एस सुरेश कुमार, वी सोमन्ना, सीटी. रवि, बासवराज बोम्मई, जेसी मधु स्वामी, सीसी पाटिल, प्रभु चौहान और शशिकला जोले अन्नासाहेब ने शपथ ली. शशिकला जोले अन्नासाहेब मंत्रिमंडल में शामिल की गयी इकलौती महिला हैं. कर्नाटक में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 34 मंत्री ही हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें