सोनिया का दावत-ए-इफ्तार,मनमोहन,लालू और शरद ने भी लिया हिस्सा
नयी दिल्ली:सोनिया गांधी ने रविवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. इसमें राजद और उसके नये सहयोगी जदयू के नेताओं ने हिस्सा लिया. कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा पिछले तीन साल में पहली बार आयोजित दावत में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और जदयू के नेता शरद यादव सोनिया गांधी के साथ बैठे. इफ्तार में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह […]
नयी दिल्ली:सोनिया गांधी ने रविवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. इसमें राजद और उसके नये सहयोगी जदयू के नेताओं ने हिस्सा लिया.
कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा पिछले तीन साल में पहली बार आयोजित दावत में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और जदयू के नेता शरद यादव सोनिया गांधी के साथ बैठे. इफ्तार में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे.
राहुल राजनयिकों के साथ बैठे थे, जबकि मनमोहन एक अलग टेबल पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाइ कुरैशी और फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ बैठे थे. अशोक होटल में आयोजित इस इफ्तार में राजनीतिक नेताओं, शिक्षाविदों, राजनयिकों, धार्मिक नेताओं और पत्रकारों ने हिस्सा लिया.
इफ्तार में हिस्सा लेने वालों में पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, अंबिका सोनी, राजद नेता प्रेमचंद गुप्ता, सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल, कांग्रेस नेता अजय माकन, राजीव शुक्ला, शकील अहमद, आनंद शर्मा, मणिशंकर अय्यर और राज्य सभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद शामिल थे.