टीसी ने निर्वस्त्र कर 65 वर्षीय महिला की जांच की,निलंबित
मुंबई:दो महिला टिकट जांचकर्ताओं ने 65 वर्षीय एक महिला को कथित रूप से निर्वस्त्र कर जांच की, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया. महिला के पास दूसरे दर्जे का टिकट था और वह अनजाने में प्रथम श्रेणी बोगी में चढ़ गयी. पश्चिम रेलवे के डिविजनल रेल प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच […]
मुंबई:दो महिला टिकट जांचकर्ताओं ने 65 वर्षीय एक महिला को कथित रूप से निर्वस्त्र कर जांच की, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया. महिला के पास दूसरे दर्जे का टिकट था और वह अनजाने में प्रथम श्रेणी बोगी में चढ़ गयी.
पश्चिम रेलवे के डिविजनल रेल प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद दोनों टीसी को निलंबित कर दिया गया है. महिला के परिवार के सदस्यों के मुताबिक, महिला 25 जुलाई को अंधेरी स्टेशन पर लोकल ट्रेन में सवार हुई थी और गलती से प्रथम श्रेणी बोगी में चढ़ गयी, जबकि उसके पास दूसरे दर्जे का टिकट था.