…तो नहीं हुई नितिन गडकरी की जासूसी

नयी दिल्ली:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया में आयी उन खबरों को उच्च अटकलबाजी करार दिया है, जिसमें कहा गया था कि पूर्व भाजपा अध्यक्ष के 13 तीन मूर्ति लेन स्थित घर में उच्च क्षमता वाले लिसलिंग डिवाइसेज पाये गये हैं. गडकरी ने ट्विट किया कि मीडिया के एक वर्ग में मेरे नयी दिल्ली स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 7:12 AM

नयी दिल्ली:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया में आयी उन खबरों को उच्च अटकलबाजी करार दिया है, जिसमें कहा गया था कि पूर्व भाजपा अध्यक्ष के 13 तीन मूर्ति लेन स्थित घर में उच्च क्षमता वाले लिसलिंग डिवाइसेज पाये गये हैं.

गडकरी ने ट्विट किया कि मीडिया के एक वर्ग में मेरे नयी दिल्ली स्थित आवास से लिसनिंग डिवाइसेज मिलने संबंधी खबरें अटकलबाजी है. उधर, कांग्रेस ने मांग की है कि मामले से जुड़ी सारी जानकारी सामने आनी चाहिए.

कांग्रेस ने कहा है कि वायरलैस के जरिये हुए उल्लंघन पर संसद में विचार विमर्श होना चाहिए. गौरतलब है कि ‘द संडे गार्जियन’ ने खबर दी थी कि गडकरी के घर से उच्च क्षमता वाले लिसलिंग डिवाइसेज मिले हैं. दुर्घटवाश हुई खोज के बाद छुपे हुए माइक हटाने का आदेश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version