नयी दिल्लीः भारतीय वायुसेना अपने पांच बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई करने जा रही है. ये अधिकारी 27 फरवरी को अपने ही हेलीकॉप्टर पर फायरिंग करने के मामले में दोषी पाए गए हैं. ये घटना तब हुई थी जब बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारत में घुसे थे.इस दौरान पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल हरि कुमार ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे.
Five IAF officers found guilty in Feb 27 Srinagar chopper crash
Read @ANI story | https://https://t.co/wYgHc4GdIa pic.twitter.com/wp50tyDdKt
— ANI Digital (@ani_digital) August 23, 2019
सरकारी सूत्रों ने बताया कि पांच अधिकारियों को जांच में दोषी पाया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट वायुसेना मुख्यालय को भेज दी गई है.दोषी पाए अधिकारियों में एक ग्रुप कैप्टन, दो विंग कमांडर और दो फ्लाइट लेफ्टिनेंट शामिल हैं.
27 फरवरी को घटना होने के बाद तुरंत वायु सेना ने जांच शुरू की थी और मृत कर्मियों के परिवारों को आश्वासन दिया था कि सभी दोषियों को सजा दी जाएगी.