29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्विजय सिंह पर प्रताड़ना का आरोप!

नयी दिल्ली: कांग्रेस की दिक्कतें इन दिनों कम होने का नाम नहीं ले रही है. गोवा यूथ कांग्रेस की निलंबित अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ की बेटी वलांका अलेमाओ ने पार्टी पर संगीन आरोप लगाया है. उन्होंने पार्टी के आलाकमान पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. वलांका के अनुसार पार्टी का […]

नयी दिल्ली: कांग्रेस की दिक्कतें इन दिनों कम होने का नाम नहीं ले रही है. गोवा यूथ कांग्रेस की निलंबित अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ की बेटी वलांका अलेमाओ ने पार्टी पर संगीन आरोप लगाया है. उन्होंने पार्टी के आलाकमान पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. वलांका के अनुसार पार्टी का पद छोड़ने के लिए उनपर दबाव भी डाला गया था.

यही नहीं वलांका प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जॉन फर्नांडिस पर गाली गलौच करने का अरोप भी लगाया है. वलांका ने कहा कि पार्टी अध्‍यक्ष को न्याय करना चाहिए. उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करके दोषियों पर कार्रवाई करना चाहिए. पार्टी महिलाओं को न्याय दिलाने की बात करती है लेकिन पार्टी के अंदर ही महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है.

उन्होंने दबाव डालने वालों में गोवा कांग्रेस के प्रभारी दिग्विजय सिंह का नाम भी लिया है. हालांकि, कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने वलांका के दावों को खारिज करते हुए कहा कि वह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा कर रही हैं. प्रवक्ता ने मांग की कि वलांका अपनी टिप्पणियों के लिए दिग्विजय सिंह से माफी मांगें. दिग्विजय सिंह गोवा कांग्रेस के प्रभारी हैं.

वलांका ने पत्रकारों से कहा, ‘दिग्विजय सिंह मेरे गुरु थे और उन्होंने मुझसे कहा था कि वह चाहते हैं कि मेरे जैसे लोग आगे आएं. अब वह खुद मुझसे कह रहे हैं कि अगर आप इस्तीफा देती हैं, तो यह आपके भविष्य के लिए बेहतर है या फिर आपको नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहना पड़ेगा. मुझे पता नहीं चल पा रहा है कि मैं क्या कहूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें