”जेटली ऐसे भाजपाई थे, जो सभी गैर भाजपाइयों के पसंदीदा थे”
नयी दिल्ली : विपक्षी नेताओं के साथ अरुण जेटली के बेहतर संबंधों को याद करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि पूर्व वित्त मंत्री ‘ऐसे भाजपाई थे, जो प्रत्येक गैर भाजपाइयों के पसंदीदा थे.’ जेटली (66) का शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था जहां कुछ […]
नयी दिल्ली : विपक्षी नेताओं के साथ अरुण जेटली के बेहतर संबंधों को याद करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि पूर्व वित्त मंत्री ‘ऐसे भाजपाई थे, जो प्रत्येक गैर भाजपाइयों के पसंदीदा थे.’
जेटली (66) का शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था जहां कुछ हफ्तों से उनका इलाज चल रहा था. रमेश ने जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अरुण जेटली प्रत्येक गैर भाजपाइयों के पसंदीदा भाजपाई थे.
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता के दामाद जेटली के पास तेज कानूनी और राजनीतिक दिमाग था और गजब का हास्यबोध था.
उन्होंने कहा, उनकी बातों को घुमा देने की असाधारण क्षमता के कारण एक बार मैने उन्हें बेदी, प्रसन्ना, चंद्रा और वेंकट करार दिया था और उन्होंने इसका खूब अनंद लिया.
बिशन सिंह बेदी, भागवत चंद्रशेखर, इरापल्ली प्रसन्ना और एस वेंकटराघवन की 1960 और 1970 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम की चौकड़ी थी.