अरुण जेटली को आखिरी विदाई देने पहुंचे कई बड़े नेता, आज निगम बोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार

दिल्‍ली :पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. उनका पार्थिव शरीर राष्ट्रीय राजधानी के कैलाश कालोनी स्थित उनके आवास पर रखा गया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2019 5:51 AM
दिल्‍ली :पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. उनका पार्थिव शरीर राष्ट्रीय राजधानी के कैलाश कालोनी स्थित उनके आवास पर रखा गया है, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित विभिन्न नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा.
जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. तब उन्‍हे सांस लेने में परेशानी की शिकायत थी, उन्‍हें आईसीयू में रखा गया था. इसी मई में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. वो कैंसर का इलाज करवाने अमेरिका भी गए थे. सेहत संबंधी समस्याओं की वजह से उन्‍होंने इस बार का लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था. अरुण जेटली का जन्म 28 दिसंबर 1952 को हुआ था. पेशे से वकील जेटली से सरकार में वित्त और रक्षा मंत्री का पद संभाला था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक जताया है. पीएम मोदी ने उन्‍हें न्याय जगत की जानी-मानी हस्ती के साथ साथ महान राजनीतिज्ञ भी बताया है. पीएम ने कहा कि उन्होंने भारत की राजनीति में कई योगदान दिए.उनकी मौत से देश को अपार क्षति हुई है.

Next Article

Exit mobile version