शिक्षा सचिव का पुतला फूंका
मेदिनीनगर. झारखंड टेट सफल अभ्यर्थी संघ ने राज्य के शिक्षा सचिव के विद्यासागर का पुतला दहन किया. संघ के लोगों ने जुलूस की शक्ल में छहमुहान पहुंचे. शिक्षा सचिव के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया. इसका नेतृत्व संघ के रंजीत सिंह कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के […]
मेदिनीनगर. झारखंड टेट सफल अभ्यर्थी संघ ने राज्य के शिक्षा सचिव के विद्यासागर का पुतला दहन किया. संघ के लोगों ने जुलूस की शक्ल में छहमुहान पहुंचे. शिक्षा सचिव के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया. इसका नेतृत्व संघ के रंजीत सिंह कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के मामले में अनियमितता बरती जा रही है. राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है. सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया में जो नीति अपनायी है, इससे झारखंड के टेट सफल अभ्यर्थियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. संघ इस मामले को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. सरकार इस मामले में गंभीर नहीं है. इस मौके पर धनंजय पाठक, वृजकिशोर सिंह, निखिल सिंह, अरुण कुमार, कमलेश सिंह, शिवनारायण सिंह, मुकेश सिंह,नवनीत तिवारी, अरविंद सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.