जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों का ट्रक समझकर पत्थरबाजों ने कर दिया हमला, ड्राइवर की मौत, दो गिरफ्तार

श्रीनगरः दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक ट्रक पर कथित तौर पर पथराव करने के मामले में सोमवार को तड़के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. पथराव के दौरान घायल हुए ट्रक चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए अन्य छह लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2019 1:25 PM
श्रीनगरः दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक ट्रक पर कथित तौर पर पथराव करने के मामले में सोमवार को तड़के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. पथराव के दौरान घायल हुए ट्रक चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए अन्य छह लोगों को हिरासत में लिया गया है.
अनंतनाग जिले के बिजबहेड़ा में उरहल इलाके के जरदीपोरा में ट्रक पर पथराव किया गया था. मृतक चालक की पहचान नूर मोहम्मद डार (42) के तौर पर ही हुई है. पुलिस के मुताबिक, ट्रक पर पथराव में घायल डार को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे श्रीनगर की बाहरी सीमा पर सौरा के ‘शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस’ भेजा गया.
लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि अपराध की वजह का पता लगाने के लिए, गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ जारी है. दोनों युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
पुलिस ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि बदमाशों ने ट्रक को सुरक्षा बल का वाहन समझ कर, उस पर पथराव किया. बता दें कि दिन पहले भी श्रीनगर में पथराव की घटना में एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version