गुजरात सरकार ने नहीं उठाया अनाज, खाद्यान्न से वंचित रहे लोग

राज्य को ङ्म2,652 करोड़ की सब्सिडी का नुकसान (हेडिंग)गांधीनगर. कैग की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात सरकार द्वारा 2008 से 2013 के बीच सब्सिडीवाले गेहूं और चावल की खरीद में कमी की वजह से लाभार्थी केंद्र द्वारा आवंटित खाद्यान्न से वंचित रह गये. राज्य को 2,652 करोड़ रुपये की सब्सिडी का भी नुकसान हुआ. कैग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 12:20 PM

राज्य को ङ्म2,652 करोड़ की सब्सिडी का नुकसान (हेडिंग)गांधीनगर. कैग की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात सरकार द्वारा 2008 से 2013 के बीच सब्सिडीवाले गेहूं और चावल की खरीद में कमी की वजह से लाभार्थी केंद्र द्वारा आवंटित खाद्यान्न से वंचित रह गये. राज्य को 2,652 करोड़ रुपये की सब्सिडी का भी नुकसान हुआ. कैग ने कहा कि इस दौरान भारत सरकार द्वारा किये गये आवंटन की तुलना में 33 प्रतिशत कम चावल और गेहूं उठाया गया. एपीएल, बीपीएल और एएवाइ (अंत्योदय अन्न योजना) श्रेणियों में गेहूं की प्राप्ति में कमी क्रमश: 56 प्रतिशत, तीन प्रतिशत और दो प्रतिशत रही, जबकि चावल के उठाव में क्रमश: 77, छह और तीन प्रतिशत की कमी रही. वर्ष 2013 तक की रिपोर्ट 25 जुलाई को राज्य विधानसभा में पेश की गयी. रिपोर्ट में ‘अन्नम ब्रह्म योजना’ और ‘अन्नपूर्णा योजना’ जैसी सरकारी योजनाओं के अनुचित क्रियान्वयन की ओर भी इशारा किया गया है.

Next Article

Exit mobile version