अब पीने की दवा की जगह लगेंगे पोलियो के इंजेक्शन- हर्षवर्धन
नयी दिल्ली:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन न भारत में पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के लिये वैक्सीन की पिलायी जाने वाली दवाई के बदले इंजेक्शन लगाये जाने की योजना है. इस योजना की जानकारी राष्ट्रीय सघन अतिसार नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी है. उन्होंने बताया कि जल्दी ही पोलियो वैक्सीन […]
नयी दिल्ली:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन न भारत में पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के लिये वैक्सीन की पिलायी जाने वाली दवाई के बदले इंजेक्शन लगाये जाने की योजना है. इस योजना की जानकारी राष्ट्रीय सघन अतिसार नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी है.
उन्होंने बताया कि जल्दी ही पोलियो वैक्सीन के नस में लगाये जाने वाले इंजेक्शन शुरु किये जाएंगे। अभी राष्ट्रीय पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम में बच्चों को पोलियो वैक्सीन की बूंद पिलायी जाती है.
वर्धन ने कहा कि भारत में पोलियो बीमारी के उन्मूलन के लिए मुख से दी जाने वाली पोलियो की खुराक का सफलतापूर्वक प्रयोग किया है, लेकिन मुंह से दी जाने वाली वैक्सीन की खुराक के बावजूद पोलियो के वायरस के फिर से जाग्रत होने का खतरा बहुत कम लेकिन निश्चित रुप से बना हुआ है.उन्होंने कहा कि प्रस्तावित इंजेक्शन से रोग प्रतिरक्षा का स्तर बहुत उंचा रहेगा.
राष्ट्रीय सघन अतिसार नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित राज्यों ने पेंटावेलेंट वैक्सीन कार्यक्रम पहले ही शुरु कर दिया है. 11 अन्य राज्य अक्तूबर और शेष अगले साल अप्रैल तक इसे अपना लेंगे.