जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान बाबुल सुप्रियो सहित 11 लोगों के फोन चोरी
नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में निगम बोध घाट पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसने सबको परेशान कर दिया. दरअसल, अंतिम संस्कार के दौरान भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो सहित कम से कम 11 व्यक्तियों के फोन चोरी हो गये. यह बात सोमवार को पतंजलि के […]
नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में निगम बोध घाट पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसने सबको परेशान कर दिया. दरअसल, अंतिम संस्कार के दौरान भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो सहित कम से कम 11 व्यक्तियों के फोन चोरी हो गये.
यह बात सोमवार को पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने कही.
कृपया ध्यान दे @DelhiPolice @AmitShah @AmitShahOffice @PIBHomeAffairs
कल निगमबोध घाट से मेरा और श्री @SuPriyoBabul सहित 11 लोगों का फोन #निगमबोधघाट से हो गया था।
1. मेरा फोन अभी करावल नगर में है। उसकी लोकेशन का स्क्रीन शाट संलग्न है। पकड़ सकते हैं तो पकड़ लें। @ani @PTI_News https://t.co/2p424zLQPc pic.twitter.com/1SMWYj46Vh— Tijarawala SK 🇮🇳 (@tijarawala) August 26, 2019
तिजारावाला ने ट्वीट करके शिकायत की है कि रविवार शाम उनका और सुप्रियो सहित 10 अन्य व्यक्तियों के मोबाइल फोन की चोरी हो गयी. हालांकि, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले में एक शिकायत दर्ज कर ली गयी है लेकिन कश्मीरी गेट पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.
मेरे फोन का IMEI NO. 358960061249192 make Motorola Moto Z Play है।
मेरा फोन कल दिन भर कहां कहां रहा, सारा विवरण संलग्न है
बस @DelhiPolice की तुरंत कार्यवाही से एक साथ अनेक फोन चोरी की बड़ी घटना का पर्दाफाश हो.सकता है। #निगमबोधघाट पर #riparunjaitely
के संस्कार में ऐसा दुखद है। pic.twitter.com/tGQPhmPiZp— Tijarawala SK 🇮🇳 (@tijarawala) August 26, 2019
यहां चर्चा कर दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का अंतिम संस्कार गत रविवार पूरे राजकीय सम्मान से किया गया. जेटली को उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी. 66 वर्षीय जेटली का शनिवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान निधन हो गया था. उन्हें नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था.