नेवी चीफ ने कहा- ”अंडर वाटर अटैक” के लिए आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है जैश ए मोहम्मद
पुणे: नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का अंडरवाटर विंग लोगों को पानी से हमले करने के लिए प्रशिक्षित कर रहा है. वह भारतीय सीमा में हमले के लिए साजिश रच रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना इस तरह के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के […]
पुणे: नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का अंडरवाटर विंग लोगों को पानी से हमले करने के लिए प्रशिक्षित कर रहा है. वह भारतीय सीमा में हमले के लिए साजिश रच रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना इस तरह के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
#WATCH: Navy Chief Admiral Karambir Singh, says,"we have received intelligence that the underwater wing of Jaish-e-Mohammed is being trained. We are keeping a track of it and we assure you that we are fully alert." pic.twitter.com/IYYCrn6qcE
— ANI (@ANI) August 26, 2019
उन्होंने एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तटीय सुरक्षा से जुड़े सभी पक्ष सुनिश्चित कर रहे हैं कि समुद्र से कोई घुसपैठ न हो. उन्होंने कहा, ‘हमें खुफिया (सूचना) मिली हैं कि जैश-ए-मोहम्मद की एक ‘अंडरवाटर विंग’ को जल क्षेत्र से हमले करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है और यह एक बदलाव है.’
बता दें कि इस समय दक्षिणी राज्य केरल और तमिलनाडु में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है. गौरतलब है कि 2008 में 26/11 को हुए आतंकी हमले के समय कमरबीर सिंह नौसेना समुद्री सुरक्षा के प्रभारी थे. इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकी समुद्री रास्ते से मुंबई आए थे.
Navy Chief raises issue of lower budget allocation, bats for defence diplomacy fund
Read @ANI Story | https://t.co/O77Y0PKYIm pic.twitter.com/Fci9zh7iDp
— ANI Digital (@ani_digital) August 26, 2019