नयी दिल्ली : बढ़ते एटीएम फ्रॉड को रोकने के लिए दिल्ली स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी (SLBC) ने सुझाव दिया है. इस सुझाव के तहत अगर आप एक के बाद एक तुरंत एटीएम ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसकी अवधि 6 से लेकर 12 घंटे के बीच रखा जाए. अगर इस सुझाव पर अमल कर लिया जाता है तो आप एक दिन में सिर्फ एक बार एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे.
Advertisement
…तो आप एटीएम से 6 से 12 घंटे बाद ही निकाल सकेंगे पैसे
नयी दिल्ली : बढ़ते एटीएम फ्रॉड को रोकने के लिए दिल्ली स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी (SLBC) ने सुझाव दिया है. इस सुझाव के तहत अगर आप एक के बाद एक तुरंत एटीएम ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसकी अवधि 6 से लेकर 12 घंटे के बीच रखा जाए. अगर इस सुझाव पर अमल कर लिया जाता […]
माना जा रहा है कि यह सुझाव शुरुआती स्तर पर है. ‘एटीएम से होने वाली अधिकतर धोखाधड़ी रात के समय यानी आधी रात से लेकर तड़के सुबह तक होती है और एक बार में कई एटीएम से कई बार पैसे निकाले जाते हैं. इस योजना पर पिछले हफ्ते 18 बैंकों के प्रतिनिधियों की बैठक में चर्चा हुई. एटीएम फ्रॉड के बढ़ते मामले को देखते हुए यह सुझाव दिया गया है.
अगर देश की राजधानी दिल्ली में इन अपराधों की बात करें तो आप पायेंगे कि साल 2018-19 के दौरान दिल्ली में 179 एटीएम फ्रॉड के मामले दर्ज किये गये. महाराष्ट्र से 233 मामले दर्ज किये गये. कार्ड की क्लोनिंग, एटीएम में अलग से उपकरण लगाकर ठगी के मामलों में भी बढोत्तरी हुई है. देशभर में फ्रॉड के मामले बढ़कर 980 हो गए,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement