22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ED ने किया दावा 12 देशों में है चिदंबरम की संपत्ति

नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की संपत्ति विदेशों में भी है. ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर ऐफिडेविट में यह दावा किया है. इतना ही नहीं इसमें यह भी कहा गया है कि केस के सह-आरोपियों के साथ कांग्रेस नेता विदेशों में संपत्ति को बेचने और विदेशी बैंक खातों को बंद करने […]

नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की संपत्ति विदेशों में भी है. ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर ऐफिडेविट में यह दावा किया है. इतना ही नहीं इसमें यह भी कहा गया है कि केस के सह-आरोपियों के साथ कांग्रेस नेता विदेशों में संपत्ति को बेचने और विदेशी बैंक खातों को बंद करने के सबूत से भी छेड़छाड़ कर रहे रहे हैं. ईडी ने सोमवार को जांच के लिए कस्टडी बढ़ाने की मांग करते हुए यह दलील सामने रखी.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार चिदंबरम के कई देशों में बैंक खाते हैं. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दायर हलफनामे के अनुसार, चिदंबरम और केस के सह-आरोपियों ने अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड, फ्रांस, ग्रीस, मलयेशिया, मोनाको, फिलीपींस, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, स्पेन, श्री लंका में संपत्ति के साथ- साथ बैंक अकाउंट भी खोले हैं. फर्जी कंपनियों के जरिए इन देशों के बैंक खातों में लेन-देन का काम किया गया.
ईडी ने चिंदबरम की तरफ से दायर बेल की याचिका को खारिज करते हुए कहा, आरोपी के खिलाफ हमारे पास मजबूत केस है, हमें ऐसे संकेत मिले हैं कि आरोपी और सह-आरोपी न सिर्फ सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं बल्कि गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश भी कर रहे है. ईडी की तरफ से दायर ऐफिडेविट से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि पूर्व सांसद पुत्र कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी भी हो सकती है. दूसरी तरफ चिदंबरम के वकीलों ने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें