दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर हुए साइबर क्राइम के शिकार, क्रेडिट कार्ड से उड़ाए हजारों

नयी दिल्लीः केवल आम आदमी ही नहीं, पुलिस भी साइबर क्राइम का शिकार हो रही है. ताजा मामला दिल्ली का है. दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर अतुल कटियार क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं. उनके क्रेडिट कार्ड से किसी ने करीब 28 हजार रुपये उड़ा दिए. यह वाकया उस वक्त हुआ जब ज्वाइंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 12:52 PM

नयी दिल्लीः केवल आम आदमी ही नहीं, पुलिस भी साइबर क्राइम का शिकार हो रही है. ताजा मामला दिल्ली का है. दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर अतुल कटियार क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं. उनके क्रेडिट कार्ड से किसी ने करीब 28 हजार रुपये उड़ा दिए. यह वाकया उस वक्त हुआ जब ज्वाइंट कमिश्नर अपने ऑफिस पुलिस हेडक्वार्टर में बैठे हुए थे, तभी उनको क्रेडिट कार्ड का पैसा कटने का दो मैसेज आया.

इस धोखाधड़ी के बाद ज्वाइंट कमिश्नर अतुल कटियार ने साइबर क्राइम यूनिट में शिकायत दर्ज करा दी है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

जांच में अब तक पता चला है कि बदमाशों ने शिकायतकर्ता के कार्ड को ब्लॉक करने के बाद भी 20,000 रुपये की लेनदेन करने की कोशिश की. वर्तमान में दिल्ली में तैनात जेसीपी, अतुल कटियार ने 9 अगस्त को अपनी शिकायत दर्ज की थी. अतुल ने बताया कि उन्होंने कभी अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन फिर भी अकाउंट से पैसे उड़ा लिए गए हैं.

जेसीपी अतुल कटियार आठ अगस्त को अपने फोन पर दो ट्रांजेक्शन होने के मैसेज मिले. पहला ट्रांजेक्शन 10,000 रुपये का था, जो भारतीय ई-कॉमर्स भुगतान प्रणाली, PhonePe से किया गया था. और दूसरा भुगतान 18,150 रुपये के लिए था, जो कि Instamojo से किया गया था. ये दोनों लेनदेन चार मिनट के भीतर किए गए थे.
दरअसल, 8 अगस्त को जेसीपी को अपने फोन पर एक फर्जी बैंक संदेश मिला, जिसमें दावा किया गया था कि उसके क्रेडिट कार्ड से रिवार्ड पॉइंट्स समाप्त हो रहे हैं और उन्हें लिंक पर क्लिक करना है और उन्हें भुनाने के लिए कुछ जानकारी भरनी है.
इसके बाद उन्होंने अपने अधीनस्थ को विवरण भरने के लिए कहा और अपना कार्ड उसे दे दिया. जांच में पता चला है कि बदमाशों ने उसे धोखा देने के लिए फर्जी संदेश भेजा था.

अगर इन बातों को गांठ बांध लें तो ऑनलाइन लुटने से बच सकते हैं

Next Article

Exit mobile version