नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यहां हालात सामान्य है. कश्मीर के बारे में झूठ फैलाया जा रहा है. राज्यपाल ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान यहां किसी की मौत नहीं हुई है.
Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik: The medium of phone and internet is used less by us and mostly by terrorists and Pakistanis as well as for mobilisation & indoctrination. It is a kind of weapon used against us so we have stopped it. Services will be resumed gradually. pic.twitter.com/NnfLwrSGlb
— ANI (@ANI) August 28, 2019
अभी टेलीफोन और इंटरनेट की सेवाएं बंद हैं क्योंकि इसके जरिये झूठी खबरों को प्रचारित किया जा रहा है, आतंकवादी और पाकिस्तानी इनका प्रयोग भारत के खिलाफ दुष्प्रचार में कर रहे हैं. इस परेशानी को कुछ और दिन झेल लें, जल्दी ही यह सेवाएं शुरू कर दी जायेंगी. कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में इंटरनेट की कनेक्टिवटी शुरू कर दी गयी है, जल्दी ही अन्य जिलों में भी यह सेवा बहाल कर दी जायेगी.राज्यपाल ने बताया कि अगले छह महीनों में जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए काफी काम होना है, केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों में इसके लिए बैठकें हो रही हैं.