सत्यपाल मलिक ने कहा – अगले तीन महीने में 50 हजार नौकरियां, जनहानि रोकने के लिए प्रतिबंध जरूरी
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के बाद राज्य में जनहानि रोकने के लिए प्रतिबंध जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की पहचान और संस्कृति सुरक्षित रहेगी. जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा गत पांच अगस्त को खत्म किये जाने के बाद […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के बाद राज्य में जनहानि रोकने के लिए प्रतिबंध जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की पहचान और संस्कृति सुरक्षित रहेगी.
जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा गत पांच अगस्त को खत्म किये जाने के बाद मलिक ने अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतों के लिए इंटरनेट एक आसान हथियार है तथा कनेक्शनों की बहाली कुछ और समय तक स्थगित रहेगी. उन्होंने स्वीकार किया कि कश्मीर घाटी में प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने पेलेट गन का इस्तेमाल किया. लोगों को चोट न पहुंचे, इसके लिए अत्यंत सावधानी बरती गयी. राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा कि अगले तीन महीनों में राज्य में 50 हजार नौकरियां उपलब्ध होंगी. जम्मू कश्मीर में यह सबसे बड़ा भर्ती अभियान होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र जम्मू कश्मीर पर जल्द ही कोई बड़ी घोषणा करेगा. मलिक ने संवाददाताओं से कहा, राजनीतिक नेताओं की हिरासत को लेकर दुखी न हों, यह उनके राजनीतिक करियर में मदद करेगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश केसात लाख सेब उत्पादकों की समस्याओं से हम वाकिफ हैं.राज्यपाल मलिक ने कहा, 50 डिग्री कॉलेज और खोले जायेंगे. लड़कियों के लिए अलग से कॉलेज बनाये जायेंगे.पांच नये मेडिकल कॉलेज बनने हैं. हर जिले में एक आईटीआई होगी. प्रधानमंत्री ने हर मंत्रालय से कहा है कि पता लगायें कि कश्मीर में विकास के लिए क्या-क्या हो सकता है. हर दिन मंत्रालयों की टीमें राजभवन आ रही हैं. राज्यपाल ने कहा कि राज्य में निवेश नहीं आ रहा था. विकास में पीछे रह गये थे. उन्होंने कहा, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि छह महीने में जम्मू कश्मीर और लद्दाख में इतना काम होगा कि पीओके के लोग भी कहने लगेंगे कि हमें उनके जैसा होना है.