19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर को लेकर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, गौतम गंभीर ने लगाई करारी लताड़

नयी दिल्लीः केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के कुछ प्रावाधानों को हटाने के बाद से पाकिस्तान गुस्से में अपने ही सिर के बाल नोचने में जुटा है. पाकिस्तान की बौखलाहट खत्म नही हो रही. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके मंत्री लगातार भारत को धमकी दे रहे हैं. इमरान खान अमेरिका के […]

नयी दिल्लीः केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के कुछ प्रावाधानों को हटाने के बाद से पाकिस्तान गुस्से में अपने ही सिर के बाल नोचने में जुटा है. पाकिस्तान की बौखलाहट खत्म नही हो रही. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके मंत्री लगातार भारत को धमकी दे रहे हैं.

इमरान खान अमेरिका के साथ-साथ संयुक्‍त राष्‍ट्र में भी कश्‍मीर मामले पर हस्‍तक्षेप करने की मांग की, लेकिन हर जगह से ही मुंह की खानी पड़ी. दुनिया के किसी भी देश ने इस मामले में कुछ भी बोलना इनकार कर दिया. सभी ने कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है. कश्मीर मसले को लेकर पाकिस्‍तानी राजनेता के बाद अब पूर्व क्रिकेटर भी उतरे.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर को लेकर एक बयान दिया जिससे भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भड़क गए. गंभीर ने करारा जवाब दिया. साथ ही केजी में पढ़ने की नसीहत भी दे डाली.
शाहिद अफरीदी ने बुधवार को ट्वीट कर ऐलान किया, ‘पीएम इमरान द्वारा कश्मीरियों के समर्थन के लिए शुरू किए गए कश्मीर आवर कार्यक्रम को अपना समर्थन दें. मैं शुक्रवार दोपहर 12 बजे इसके लिए मजार-ए-काएद में उपस्थित रहूंगा. कश्मीरी भाईयों के समर्थन के लिए मेरे साथ जुड़ें. छह सितंबर को मैं शहीदों के घर का दौरा करूंगा और जल्द ही मैं एलओसी भी जाउंगा.

जवाब में गौतम गंभीर ने लिखा, ‘भाइयों, इस तस्वीर में शाहिद अफरीदी खुद शाहिद अफरीदी से पूछ रहे हैं कि शाहिद अफरीदी, शाहिद अफरीदी को और शर्मिंदा करने के लिए आगे क्या कर सकता है, ताकि ये पूरी तरह से साबित हो जाए कि शाहिद अफरीदी ने परिपक्व ना होने का मन बना लिया है. मैं उनके लिए ऑनलाइन किंडरगार्टन (KG) ट्यूटोरियल का ऑर्डर दे रहा हूं.’
गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच उनके करियर के दिनों से भिड़ंत होती रही है. करियर के बाद ये भिड़ंत सोशल मीडिया पर दिखने लगी. महत्वपूर्ण मसलों पर अफरीदी के बेतुके बयानों पर कई बार गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया है.
अब जम्मू कश्मीर को लेकर चल रहे मौजूदा हालातों में शाहिद अफरीदी फिर से सोशल मीडिया पर कूद पड़े और उन्होंने एक ट्वीट किया. गंभीर ने इस बार भी उनको करारा जवाब दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें