हादसा: तेलांगना एक्सप्रेस के एसी कोच में भीषण आग, समय रहते बचा लिए गए सभी यात्री
नयी दिल्ली: हैदराबाद नयी दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गयी. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक सुबह तकरीबन 8 बजे यात्रियों ने ट्रेन के नौवें कोच के पहियों से धुआं और आग की लपटें निकलने की शिकायत की. शिकायत के बाद ट्रेन को रोक दिया गया. पहियों से चिंगारी […]
नयी दिल्ली: हैदराबाद नयी दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गयी. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक सुबह तकरीबन 8 बजे यात्रियों ने ट्रेन के नौवें कोच के पहियों से धुआं और आग की लपटें निकलने की शिकायत की. शिकायत के बाद ट्रेन को रोक दिया गया.
पहियों से चिंगारी निकलने के बाद रोकी ट्रेन
बताया जाता है कि कोच से धुआं और चिंगारी निकलने की शिकायत के बाद ट्रेन को हरियाणा के पास स्थित असौटी और बल्लभगढ़ स्टेशनों के बीच रोक दिया गया. यात्रियों को कोच से बाहर निकाला गया. कुछ ही देर बाद ट्रेन के दो एसी कोच से आग की लपटें निकलने लगी. फायर-कर्मियों को सूचना दी गयी जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया.
जानकारी के मुताबिक आग का शिकार हुए दोनों डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया. फिलहाल किसी भी यात्री के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है. समाचार लिखे जाने तक उस रूट पर एहतियातन ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है.