भारतीय सेना के खिलाफ बयान देकर ट्रोल होने के बाद अरुंधति रॉय ने मांगी माफी

नयी दिल्ली : जानी-मानी लेखिका और एक्टिविस्ट अरुंधति रॉय ने आज अपने उस बयान के लिए माफी मांग ली हैं जिसका वीडियो वायरल होने पर वे पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही थीं. अरुंधति रॉय ने ‘द प्रिंट’ के साथ बातचीत में कहा कि ‘हम सभी जीवन में किसी वक्त गलती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 11:32 AM

नयी दिल्ली : जानी-मानी लेखिका और एक्टिविस्ट अरुंधति रॉय ने आज अपने उस बयान के लिए माफी मांग ली हैं जिसका वीडियो वायरल होने पर वे पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही थीं. अरुंधति रॉय ने ‘द प्रिंट’ के साथ बातचीत में कहा कि ‘हम सभी जीवन में किसी वक्त गलती से कुछ ऐसा कह सकते हैं, जो मूर्खतापूर्ण हो, गलत हो. अगर मेरे किसी बयान से किसी भी तरह का भ्रम हुआ हो तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं.’

गौरतलब है कि 25 अगस्त को पत्रकार तारिक फतेह ने अरुंधति राय का एक वीडियो ट्‌वीट किया था, जिसमें वे यह कहती नजर आ रही थीं कि भारत जहां लोकतंत्र है, वहां सेना का इस्तेमाल अपने लोगों के खिलाफ किया जाता है, जबकि पाकिस्तान जैसे देश में भी ऐसा नहीं है. उन्होंने तथाकथित हिंदू राष्ट्र का जिक्र करते हुए यह कहा था कि जिन इलाकों में अल्पसंख्यक और ट्राइबल आबादी है, उनके खिलाफ सेना का इस्तेमाल किया गया है.

अरुंधति का यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में उनके खिलाफ खूब बयानबाजी हुई थी और उन्हें पाकिस्तान का एजेंट और राजदूत तक बताया जा रहा था, जिसके बाद अरुंधति ने ‘दि प्रिंट’ के साथ बातचीत में माफी मांग ली है. बाद में यह जानकारी मिली कि अरुंधति राय का यह वीडियो नौ साल पुराना था.

#ArundhatiRoy ने दिया भारत विरोधी बयान, सोशल मीडिया ने पूछा- ऐसे असामाजिक देशद्रोही कहां से आते हैं?

Next Article

Exit mobile version