जयपुर में अपने दोस्त के साथ मिली स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लापता छात्रा, लाई जा रही यूपी
नयी दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर कई गंभीर आरोप लगाने के बाद कथित तौर पर अगवा हुई छात्रा राजस्थान से बरामद कर ली गई है. उसे जयपुर से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है. छात्रा जयपुर में अपने दोस्त संजय सिंह के साथ रह रही थी. छात्रा के सा संजय को भी यूपी […]
नयी दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर कई गंभीर आरोप लगाने के बाद कथित तौर पर अगवा हुई छात्रा राजस्थान से बरामद कर ली गई है. उसे जयपुर से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है. छात्रा जयपुर में अपने दोस्त संजय सिंह के साथ रह रही थी. छात्रा के सा संजय को भी यूपी लाया जा रहा है. यूपी पुलिस के मुताबिक, छात्रा लापता नहीं थी. दोनों को लखनऊ लाकर पूछताछ की जाएगी.
Parents of the missing student of SS Law College had filed a missing complaint & blamed college director & BJP leader Swami Chinmayanand on 27 Aug. The student had made sexual harassment allegations against former Union Minister and BJP leader Swami Chinmayanand. https://t.co/HqeM35zbsC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 30, 2019
शाहजहांपुर में चिन्मयानंद के कॉलेज से एलएलबी कर रही छात्रा ने 23 अगस्त को उनके ऊपर शोषण का आरोप लगाया था. आरोप लगाने वाला विडियो वायरल होने के बाद छात्रा रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी. पुलिस ने चिन्मयानंद के खिलाफ धमकी और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी थी. छात्रा की बरामदगी को लेकर यूपी पुलिस ने एक ट्वीट कर जानकारी दी.
बता दें कि इस मामले में कुछ वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाली छात्रा तीन दिनों से गायब है लिहाजा सुप्रीम कोर्ट दखल दे. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में संज्ञान लिया. जस्टिस आर भानुमति की पीठ आज सुनवाई करेगी.
Uttar Pradesh Director General of Police (DGP), OP Singh: FIR was registered by BJP leader and former Union Minister Swami Chinmayanand. As per report of the FIR, the girl (law student) was demanding Rs 5C & threatening to go for media trial. Appropriate legal action to be taken. pic.twitter.com/N0zed6xpnT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 30, 2019