जयपुर में अपने दोस्त के साथ मिली स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लापता छात्रा, लाई जा रही यूपी

नयी दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर कई गंभीर आरोप लगाने के बाद कथित तौर पर अगवा हुई छात्रा राजस्थान से बरामद कर ली गई है. उसे जयपुर से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है. छात्रा जयपुर में अपने दोस्त संजय सिंह के साथ रह रही थी. छात्रा के सा संजय को भी यूपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 1:13 PM
नयी दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर कई गंभीर आरोप लगाने के बाद कथित तौर पर अगवा हुई छात्रा राजस्थान से बरामद कर ली गई है. उसे जयपुर से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है. छात्रा जयपुर में अपने दोस्त संजय सिंह के साथ रह रही थी. छात्रा के सा संजय को भी यूपी लाया जा रहा है. यूपी पुलिस के मुताबिक, छात्रा लापता नहीं थी. दोनों को लखनऊ लाकर पूछताछ की जाएगी.
शाहजहांपुर में चिन्मयानंद के कॉलेज से एलएलबी कर रही छात्रा ने 23 अगस्त को उनके ऊपर शोषण का आरोप लगाया था. आरोप लगाने वाला विडियो वायरल होने के बाद छात्रा रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी. पुलिस ने चिन्मयानंद के खिलाफ धमकी और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी थी. छात्रा की बरामदगी को लेकर यूपी पुलिस ने एक ट्वीट कर जानकारी दी.
बता दें कि इस मामले में कुछ वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाली छात्रा तीन दिनों से गायब है लिहाजा सुप्रीम कोर्ट दखल दे. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में संज्ञान लिया. जस्टिस आर भानुमति की पीठ आज सुनवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version