10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा अगले महीने होंगे रिटायर, PK Sinha होंगे PM के OSD

नयी दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने अपने दायित्वों से स्वयं को मुक्त किये जाने की इच्छा जतायी है. सरकार के प्रधान प्रवक्ता सीतांशु कार ने कहा कि मोदी ने मिश्रा से दो सप्ताह तक पद पर बने रहने को कहा है. उन्होंने कहा […]

नयी दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने अपने दायित्वों से स्वयं को मुक्त किये जाने की इच्छा जतायी है. सरकार के प्रधान प्रवक्ता सीतांशु कार ने कहा कि मोदी ने मिश्रा से दो सप्ताह तक पद पर बने रहने को कहा है.

उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को प्रधानमंत्री ने विशेष दायित्व अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. मिश्रा 2014 से प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी के साथ रहे हैं. नृपेंद्र मिश्रा की कार्य मुक्ति की पुष्टि खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर की है और उनके मुताबिक वह सितंबर के दूसरे सप्ताह में इस जिम्मेदारी से मुक्त हो जायेंगे. अपने प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा के पद से हटने का फैसला करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब 2014 में वह राष्ट्रीय राजधानी में नये थे तब उन्हें इन पूर्व नौकरशाह ने काफी चीजें सिखायीं. प्रधानमंत्री ने मिश्रा को उनके जीवन के नये चरण के लिए शुभकामनाएं दीं.

मोदी ने ट्वीट किया, श्री नृपेंद्र मिश्रा उत्कृष्ट अधिकारियों में से एक हैं जिनकी सार्वजनिक नीति एवं प्रशासन पर गहरी समझ है. जब 2014 में दिल्ली में नया था तब उन्होंने मुझे ढेर सारी चीजें सिखायीं और उनका मार्गदर्शन सदैव बहुमूल्य रहेगा. उन्होंने कहा कि पांच सालों तक परिश्रमपूर्वक और कर्मठता से पीएमओ में अपनी सेवा देने तथा भारत की विकास गाथा में अमिट योगदान करने के बाद मिश्रा अपने जीवन के नये चरण में कदम रख रहे हैं. उनके भावी कदमों के लिए मेरी शुभकामनाएं. मिश्रा के दायित्वों से मुक्त करने की इच्छा प्रकट करने के बाद प्रधानमंत्री ने उनसे दो हफ्ते तक पद पर बने रहने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें