Article 370 हटने के बाद सेना प्रमुख पहली बार पहुंचे LOC

श्रीनगर : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर की अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर सैन्य बलों की तैयारियों की समीक्षा की. गत पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किये जाने के बाद राज्य में पाबंदियां लगाये जाने के उपरांत जनरल रावत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 8:11 PM

श्रीनगर : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर की अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर सैन्य बलों की तैयारियों की समीक्षा की. गत पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किये जाने के बाद राज्य में पाबंदियां लगाये जाने के उपरांत जनरल रावत की यह पहली जम्मू कश्मीर यात्रा है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यहां पहुंचने के तुरंत बाद जनरल रावत नियंत्रण रेखा के अग्रिम क्षेत्रों के लिए रवाना हो गये.

अधिकारी के अनुसार सेना प्रमुख ने कमांडरों और सैनिकों से बातचीत की जिन्होंने उन्हें सेना की तैयारियों, खासकर नियंत्रण रेखा पर तैयारियों के बारे में बताया. अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर की 15वीं कोर के बादामी बाग मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारी बातचीत के दौरान सेना प्रमुख को आंतरिक इलाके की स्थिति के बारे में बता सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version