Mobile App बना वेश्यावृत्ति का हथियार, महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस
नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस से समाज में वेश्यावृत्ति का खुलकर प्रचार करने के लिए एक मोबाइल एेप के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने को कहा. महिला आयोग ने दूरसंचार मंत्रालय को इस मोबाइल एेप्लीकेशन को ब्लॉक करने के निर्देश भी दिये हैं. उसने कहा कि यह एेप एंड्रायड और […]
नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस से समाज में वेश्यावृत्ति का खुलकर प्रचार करने के लिए एक मोबाइल एेप के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने को कहा. महिला आयोग ने दूरसंचार मंत्रालय को इस मोबाइल एेप्लीकेशन को ब्लॉक करने के निर्देश भी दिये हैं.
उसने कहा कि यह एेप एंड्रायड और एेपल एेप स्टोर्स के साथ इंटरनेट पर व्यापक रूप से उपलब्ध है और खुलकर वेश्यावृत्ति को बढ़ावा दे रही है.
पुलिस और मंत्रालय को अलग-अलग भेजे नोटिस में महिला आयोग ने अधिकारियों से पूछा कि क्या उन्होंने इस मोबाइल एेप या इसके जैसी अन्य एेप के खिलाफ कोई कार्रवाई की.
आयोग ने कहा कि यह मोबाइल एेप एस्कॉटर्स, स्ट्रिपर्स, कॉल गर्ल्स, वेश्याओं आदि की ‘सेवाएं’ उपलब्ध करा रही है और महिलाओं को वस्तु के रूप में पेश कर रही है.
आयोग ने पुलिस से इस मामले में फौरन प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा. उसने कहा कि वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देना अपराध है. मंत्रालय को दिये नोटिस में आयोग ने उससे तत्काल इस मोबाइल एेप और ऐसी ही अन्य एेप्स को ब्लॉक करने के लिए कहा.