मुम्बई : राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने के दौरान उन्हें ‘चोरों का सरदार’ कहने पर दायर की गयी एक मानहानि शिकायत पर मुंबई की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समन जारी किया है.
गिरगौम मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 28 अगस्त को सम्मन जारी करते हुए वायनाड के कांग्रेस सांसद को तीन अक्तूबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया. यह समन महेश श्रीश्रीमाल नामक एक व्यक्ति की शिकायत पर जारी किया गया है.
श्रीश्रीमाल ने प्रधानमंत्री को ‘चोरों का सरदार’ कहने पर गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करायी थी.