नयी दिल्ली: आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि शनिवार 31 अगस्त है. इससे पहले 29 अगस्त से सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रहा था जिसमें कहा गया था कि आयकर जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है. हालांकि आयकर विभाग ने सामने आकर इन खबरों का खंडन किया.
आयकर विभाग ने एक ट्वीट किया था कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) संज्ञान में ये बात आई थी कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि के बारे में सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. आयकर दाताओं को सूचित किया जाता है कि वो किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और तय तिथि तक अपने कर का भुगतान कर दें.
पहले 31 जुलाई तक थी समय सीमा
बता दें कि पहले आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 जुलाई तय की गई थी लेकिन बाद में इसकी समय सीमा को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया. जिन भी करदाताओं ने अपना टैक्स जमा नहीं किया वो तय आज अपना आयकर जमा कर दें.