महाराष्ट्र: रसायन कंपनी के सिलेंडर में जोरदार धमाका, इलाका थर्राया, 10 की मौत

मुम्बई/शिरपुर : महाराष्ट्र के धुले जिले में एक रसायन फैक्ट्री में शनिवार सुबह कई सिलेंडर फटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि 40 अन्य लोग घायल हो गये. सिलेंडर फटते ही जोरदार धमाका हुआ जिसकी आवाज से पूरा इलाका थर्रा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिरपुर तालुका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 11:38 AM

मुम्बई/शिरपुर : महाराष्ट्र के धुले जिले में एक रसायन फैक्ट्री में शनिवार सुबह कई सिलेंडर फटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि 40 अन्य लोग घायल हो गये. सिलेंडर फटते ही जोरदार धमाका हुआ जिसकी आवाज से पूरा इलाका थर्रा गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिरपुर तालुका के वाघदी गांव स्थित फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर घटना के वक्त मौजूद थे. हादसा सुबह करीब पौने 10 बजे हुआ.

धुले के पुलिस अधीक्षक विश्वास पंढारे ने बताया कि विस्फोट में 10 श्रमिकों की मौत हो गयी और 40 घायल हो गये.

शिरपुर पुलिस थाना अधिकारी ने कहा कि फैक्ट्री में कई सिलेंडर फट गए। पुलिस और बचाव दल अभी तक कम से कम आठ शव बरामद कर चुके हैं. बचाव कार्य अभी जारी है. पुलिस, आपदा प्रबंधन और दमकल विभाग के कई दल बचाव कार्य में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version