Loading election data...

दिग्विजय सिंह ने कहा- ISI से फंड लेती है बीजेपी और बजरंग दल, शिवराज सिंह ने किया पलटवार

भोपालः अक्सर विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर से एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने दावा किया पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए मुसलमानों से ज्‍यादा गैर-मुसलमान जासूसी कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2019 11:46 AM

भोपालः अक्सर विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर से एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने दावा किया पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए मुसलमानों से ज्‍यादा गैर-मुसलमान जासूसी कर रहे हैं.

दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि जो लोग आईएसआई से पैसा लेते हैं, वही बीजेपी और आरएसएस से भी पैसा लेते हैं. उन्होंने कहा कि बजरंग दल और बीजेपी आईएसआई से पैसा ले रहे हैं, इस पर थोड़ा ध्यान दीजिए. बाद में दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर साफ किया कि उन्होंने बीजेपी पर यह आरोप नहीं लगाया कि वह ISI से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करती है.

इस पर बीजेपी नेता शिवराज सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह खबरों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते रहते हैं. वो और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. पाकिस्तान राहुल गांधी के बयानों का हवाला देता है. जहां तक बात बीजेपी-आरएसएस की है, पूरी विश्व, पूरा देश उनकी देशभक्ति से परिचित है.

हमें राष्ट्रीयता का सबक नहीं दे बीजेपी
मध्‍य प्रदेश के भिंड में मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा था कि जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वे लोग बजरंग दल, बीजेपी और आईएसआई से पैसा ले रहे हैं. आईएसआई के लिए जासूसी मुसलमान कम कर रहे हैं और गैर-मुसलमान ज्‍यादा कर रहे हैं. इसको भी समझ लीजिए.
उन्होंने बीजेपी पर राष्ट्रवाद की झूठी रट लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी विचारधारा की लड़ाई बीजेपी और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से है जिन्‍होंने आजाद भारत के संघर्ष में कहीं भाग नहीं लिया और हमें राष्‍ट्रीयता का सबक सीखाना चाहते हैं. दिग्विजिय ने सवाल किया कि 1947 से पहले ये लोग कहां थे? जब इंदिरा ने पाकिस्‍तान के दो टुकड़े कर दिए, तब ये लोग कहां थे? इसलिए हमको सबक देने की जरूरत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version