अब डोमेन नेम हिंदी में भी,स्वतंत्रता दिवस से होगी सेवा शुरू
अब 15 अगस्त से इंटरनेट वेबसाइट की शकल्ा थोडी बदली हुई दिख सकती है. हालिया खबरों के मुताबिक डोमेन नेम अब देवनागरी लिपि में रखने की सुविधा मिल सकती है.पहले सारे डोमेन नेम सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही रखे जा सकते थे लेकिन अब इसे हिंदी भाषा में भी रखने की भी सुविधा मिलेगी. नेश्नल […]
अब 15 अगस्त से इंटरनेट वेबसाइट की शकल्ा थोडी बदली हुई दिख सकती है. हालिया खबरों के मुताबिक डोमेन नेम अब देवनागरी लिपि में रखने की सुविधा मिल सकती है.पहले सारे डोमेन नेम सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही रखे जा सकते थे लेकिन अब इसे हिंदी भाषा में भी रखने की भी सुविधा मिलेगी. नेश्नल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया के सीईओ गोविंद ने इस बात की पुष्टी की है. उन्होंने कहा कि ‘अब डोमेन नेम हिंदी में भी बुक करा सकते हैं अब इसे सिर्फ अंग्रेजी में रखने की अनिवार्यता खत्म हो गई है. यह सुविधा 15 अगस्त से शुरू हो सकती है लेकिन उच्च अधिकारियों की मंजूरी अभी बाकी है’.
क्या हो सकती है फीस
नेश्नल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया के सीईओ गोविंद ने डोमेन नेम की प्रस्तावित फीस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब हर डोमेन नेम रजिस्टर कराने का शुल्क 350 रुपये होगा. प्रत्येक डोमेन नेम का टॉप लेवल एक्स्टेंशन ‘डॉट भारत’ होगा. जबकि सब-डोमेन नेम का रजिस्ट्रेशन केवल 250 रुपये में होगा. इन एक्स्टेंशन की सुविधा ‘डॉट कॉम’ या डॉट नेट’ के रूप में भी मिल सकती हैं. कंपनी के सीईओ ने बताया कि जो कंपनियां डोमेन बुकिंग क्षेत्र में हैं उन्हें भी अब से वेबसाइट का नाम देवनागरी लिपि में बुक कराने की सुविधा मिलेगी.यह सुविधा पहले दो माह तक उन कंपनियों और सरकारी संगठनों को प्राप्त होगी जो अपने ब्रांड या ट्रेडमार्क के नाम से डोमेन बुक कराना चाहेंगे उसके बाद ही यह सुविधा बाकी लोगों के लिए शुरू की जाएगी.