मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चलती ट्रेन में गाया भजन, ट्वीट किया वीडियो
भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चलती ट्रेन में एक बार फिर भजन गाया. शिवराज सिंह चौहान के साथ बोगी में उपस्थित लोगों ने शिवराज के सुर में सुर मिलाते हुए भजन गाने के साथ ही नृत्य भी किया. बोगी के सवारियों ने खुद के बीच पूर्व मुख्यमंत्री को देखकर […]
भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चलती ट्रेन में एक बार फिर भजन गाया. शिवराज सिंह चौहान के साथ बोगी में उपस्थित लोगों ने शिवराज के सुर में सुर मिलाते हुए भजन गाने के साथ ही नृत्य भी किया. बोगी के सवारियों ने खुद के बीच पूर्व मुख्यमंत्री को देखकर बहुत खुश हुए.
#WATCH Madhya Pradesh: Former Chief Minister and BJP leader, Shivraj Singh Chouhan sings 'Bhajan' along with other passengers, on-board a train. He was returning to Bhopal from Vidisha. BJP MP Ramakant Bhargava was also present. (01.09.2019) pic.twitter.com/BwBtNQnVq6
— ANI (@ANI) September 2, 2019
दरअसल, रविवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रेलगाड़ी से विदिशा से भोपाल वापस आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने भजन गाया. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब वे भजन गाते दिखे हों. इसके पहले जन्माष्टमी के मौके पर भी वे भगवान श्रीकृष्ण का भजन गाते दिखाई दिये थे.
इसे भी देखें : संतन को कहा सीकरी सों काम?
ट्रेन में भजन गाने के बाद शिवराज सिंह ने इसका वीडिया ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत में रेलवे हमारे जीवन से कितनी जुड़ी हुई है. सफर के दौरान यात्रियों का आपस में मेल-जोल भले ही क्षणिक होता है, लेकिन काफी लंबे समय तक याद रह जाता है. धन्य है भारत की संस्कृति. ऐसा एकात्म भाव सिर्फ हमारे देश में ही आ सकता है.
सफर के दौरान शिवराज सिंह सवारियों के बीच पहुंचे और उनसे राम-सलाम किया. फिर उनके साथ भजन गाना शुरू कर दिया. विदिशा से भोपाल आने के दौरान ट्रेन में शुरुआती अभिवादन के बाद एक प्रकार से भजन का माहौल बन गया.