नयी दिल्ली: देश भर में ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों में उत्साह भरा हुआ है. ईद के इस अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं.
राहुल गांधी ने ईद-उल-फितर के अवसर पर अपने संदेश में कहा, इस पावन अवसर पर मैं सभी की शांति और समृद्धि की कामना करता हूं.गौरतलब है कि दंगों के मद्देनजर सहारनपुर ईद मिलन समारोह रद्द हो गया है लेकिन देश के अन्य हिस्सों में लोग उत्साह के साथ ईद की खुशी मना रहे हैं.