गडकरी के घर जासूसी यंत्र मिलने पर सियासी जंग

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दिल्‍ली स्थित तीन मूर्ति स्थित आवास पर जासूसी उपकरण मिलने की खबर पर अभी तक शंका बनी है.इधर केंद्रिय मंत्री का साफ कहना है कि जासूसी उपकरण मिलने की खबर का कोई आधार नहीं है. उन्‍होंने अपने ट्विटर हैंडिल के माध्‍यम से उनकेआवास पर किसी भी तरह की जासूसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2014 3:27 PM

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दिल्‍ली स्थित तीन मूर्ति स्थित आवास पर जासूसी उपकरण मिलने की खबर पर अभी तक शंका बनी है.इधर केंद्रिय मंत्री का साफ कहना है कि जासूसी उपकरण मिलने की खबर का कोई आधार नहीं है. उन्‍होंने अपने ट्विटर हैंडिल के माध्‍यम से उनकेआवास पर किसी भी तरह की जासूसी यंत्र मिलने की खबर को साफ खारिज कर दिया है. उन्‍होंने कहा है कि यह सारी बातें बेबुनियाद हैं.

नितिन गडकरी के घर उच्‍च क्षमता के जासूसी यंत्र मिलने की खबर को लेकर बीजेपी के आला मंत्रियों के सुर एक ही दिखाई दे रहे हैं.केंद्रिय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से यह पूछने पर कि क्‍या गृह मंत्रालय इसकी जांच करेगी तो राजनाथ सिंह भी इस संबंध मेंगडकरी के साथ दिखे, उन्‍होंने कहा कि ‘अगर गडकरी खुद इस मामले पर कोई छानबीन नहीं चाहते तो हमेंइस मामले में कुछ नहीं कहना है.’

वहीं बीजेपी नेता सुब्रमन्‍यम स्‍वामी ने सीधे कांग्रेस अध्‍यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि परिवहन मंत्री के घरजासूसी कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का कराया हुआ है.

कांग्रेसी एनसीपी नेता कर रहे हैं जांच की मांग

इस मामले पर कांग्रेसी और एनसीपी नेताओं ने जांच की मांग की है. कांग्रेसी का कहना है कि ऐसे मामलों के सामने आने से बीजेपी के नेताओं में आपसी विश्‍वास की कमी नजर आती है.पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी गडकरी के तीन मूर्ती लेन स्थित घर के बेडरुम में उच्‍च क्षमता के सुनने वाले उपकरण मिलने की बात परजांच की मांग पर जोर दिया है. उनका कहना है कि किसी भी नेता के घर पर इस तरह की जासूसी किसी हद तक सही न‍हीं है.

हालांकि केंद्रीय परिवहन मंत्री के घर पर अब तक किसी भी तरह की जासूसी यंत्र मिलने की कोई खबर की पुष्टि नहीं हुई है.लेकिन इस संबंध में बीजेपी के नेता इस बात की जांच को लेकर ज्‍यादा गंभीर नहीं दिख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version