यूपीएससी आंदोलन को लालू के बेटे का समर्थन,प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग

पटना: यूपीएससी मामले के समर्थन में अब राजनीतिज्ञ भी सामने आ रहे हैं. अब यूपीएससी आंदोलन को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव का समर्थन मिल रहा है. तेजस्वी यादव ने सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूट टेस्ट सीएसएटी के खिलाफ चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए इस मामले में प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2014 4:12 PM

पटना: यूपीएससी मामले के समर्थन में अब राजनीतिज्ञ भी सामने आ रहे हैं. अब यूपीएससी आंदोलन को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव का समर्थन मिल रहा है. तेजस्वी यादव ने सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूट टेस्ट सीएसएटी के खिलाफ चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए इस मामले में प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की मांग की.ताकि हिन्दी पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों के भविष्य का उचित निर्णय हो सके.

प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में तेजस्वी यादव ने उनसे सीएसएटी के पैटर्न की समीक्षा करने का आग्रह किया है ताकि ग्रामीण इलाकों से संघ लोकसेवा आयोग यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को किसी तरह की असुविधा न होने पाए. तेजस्वी लालू के छोटे पुत्र और राजद की युवा शाखा के नेता हैं. 27 जुलाई की तारीख वाला यह पत्र आज लालू के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया.

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि जब तक प्रदर्शनकारी छात्रों की समस्या हल नहीं हो जाती तब तक सिविल सर्विसेज की प्रस्तावित परीक्षाओं को तत्काल रोक दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में बैठने वाले लाखों छात्र बिहार के होते हैं जिनकी परीक्षा का माध्यम हिन्दी होता है.

राजद नेता ने पत्र में कहा है सीएसएटी परीक्षा का वर्तमान पैटर्न अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं के छात्रों के साथ भेदभाव करता है. उन्होंने मांग की कि संघ लोकसेवा यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों के साथ पुलिस को अपराधियों जैसा व्यवहार करना तुरंत बंद करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version