दिल्ली: ट्रक ने ऑटो को रौंदा तो कहीं ढह गई चार मंजिला इमारत, 4 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

नयी दिल्ली: इंडिया गेट के पास तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन ऑटो को रौंद दिया. हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 10:00 AM

नयी दिल्ली: इंडिया गेट के पास तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन ऑटो को रौंद दिया. हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है जबकि ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

पिता और बेटी की हुई दर्दनाक मौत

घटना सोमवार की रात तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इंडिया गेट स्थित मानसिंह रोड पर तेज गति से आ रहा ट्रक पहले डिवाइडर से टकराया. टकराने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी तीन ऑटो को रौंदता हुआ पार्क में जा घुसा. इस दौरान ट्रक की चपेट में कई लोग आए जिनमें से दो की मौत हो गई. मरने वालों में पिता और उसकी आठ साल की बेटी है. बताया जाता है कि मृतक युवक अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ वहां घूमने आया था.

सीलमपुर में ढही चार मंजिला मकान

वहीं एक अन्य घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सीलमपुर की है जहां सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत ढह गयी. पुलिस के मुताबिक सीलमपुर विधासभा स्थित के ब्लॉक में ये हादसा हुआ. उनका कहना है कि यहां सभी अनाधिकारिक कॉलोनियां हैं. मकान काफी पुराने और कमजोर हो चुके हैं. आशंका जताई जा रही है कि यहां तकरीबन 10 लोग दबे हैं, हालांकि सही आंकड़ा अभी उपलब्ध नहीं है.

घटना की सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव दल यहां पहुंचा. बचाव दल ने छह लोगों को मलबे में से बाहर निकाला जिनमें से दो की मौत हो गयी वहीं तीन लोग घायल हो गए. एक को मामूली चोट लगी है. देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा. बचाव दल का कहना था कि जब तक सारी मिट्टी नहीं हटा ली जाती फंसे हुए लोगों को निकाल पाना मुश्किल है.

Next Article

Exit mobile version