ज्योति मर्डर मिस्ट्रीः पति पुलिस हिरासत में

कानपुरः ज्योति मर्डर केस में ज्योति के पति को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया. पुलिस के अनुसार ज्योति के पति पीयूष पर ही हत्या के कई सबूत पाये गये हैं जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है. आज कानपुर पुलिस ने पीयूष से लंबी पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2014 4:54 PM

कानपुरः ज्योति मर्डर केस में ज्योति के पति को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया. पुलिस के अनुसार ज्योति के पति पीयूष पर ही हत्या के कई सबूत पाये गये हैं जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है. आज कानपुर पुलिस ने पीयूष से लंबी पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार पीयूष के खिलाफ प्रथम द्रष्टया तीन महत्वपूर्ण साक्ष्य पाए गये हैं.

पहला कि जब रेस्टोरेंट में पीयूष अपनी पत्नी के साथ था तो वह दूसरा टी-शर्ट पहना हुआ था जबकि वह थाने में रिपोर्ट लिखाने गया तो दूसरा टी-शर्ट पहना हुआ था. पुलिस का कहना है कि जब रेस्टोरेंट से निकलने के बाद तुरंत घटना हुई तो 2-3 घंटे में पीयूष को टी-शर्ट बदलने की आवश्यकता क्यों पडी. दूसरा सबूत की जिस जगह पर ज्योति की हत्या हुई थी उसी इलाके के आस-पास 2-3 घंटे पहले पीयूष को देखा गया है.

सीसीटीवी फुटेज से यह खुलासा हुआ है. तीसरी की ज्योति के मायके वालों का कहना है कि कुछ दिनों से पीयूष का रवैया ज्योति के प्रति ठीक नहीं था. उससे हमेशा कहा-सूनी होती रहती थी. उधर ज्योति की मां ने आरोप लगाया कि पीयूष की किसी दूसरी महिला से भी संबंध हैं और वह महिला अभी प्रेगनेंट है.

गौरतलब है कि ज्योति की रविवार रात तथाकथित रुप से अगवा कर हत्या कर दी गयी थी. पीयूष ने थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा था कि जब वह रेस्टोरेंट से बाहर निकला तो 7-8 लोग उसकी गाडी में टक्कर मारी, उसे मारा-पीटा और ज्योति को अगवा कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार ज्योति को क्रूरता पूर्वक मारा गया है. उसके शरीर पर चाकू से 14 बार मारा गया है लेकिन ज्योति से किसी तरह की छेडछाड के सबूत नहीं मिले हैं

Next Article

Exit mobile version